
कोरबा: कनकेश्वर धाम कनकी में महाशिवरात्रि मेला आयोजित करने की मिली अनुमति, कोविड 19 पोटोकॉल का पालन करना होगा अनिवार्य

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा धाम कनकेश्वर महादेव की नगरी कनकी में 11 मार्च से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि मेले को केवल कुछ दिन शेष रह गए हैं। कोरोना काल के बाद सामान्य जन जीवन के साथ महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए कनकेश्वर सेवा समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। मंदिर एवं मंदिर के आस पास के मैदान की साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। कनकेश्वर धाम कलचुरी कालीन ऐसा ऐतिहासिक मंदिर हैं जहां बाबा भोले नाथ का स्वयंभू लिंग विराजमान है जहां दूरदराज से लोग शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। बाबा के दरबार में मन्नतें मांगने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से श्रद्धालु सावन मास में और महाशिवरात्रि पर्व में कनकेश्वर धाम आते हैं। इस बाबत युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति ने शिवरात्रि को लेकर तैयारीयां शुरू कर दी है।समिति बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए तैयार है।

कोरोना के कारण हर वर्ष लगने वाले महाशिवरात्रि मेला के आयोजन को लेकर आयोजन समिति के द्वारा जिला प्रसाशन से दिशा निर्देश मांगा था जो प्राप्त हो चुका है। शासन के निर्देशानुसार मेले में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं व्यपारियों को कोरोना गाइड लाइंस का पालन करना अनिवार्य है। मंदिर प्रशासन के द्वारा समस्त श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश पूर्व थर्मल सकैनिंग किया जाएगा एवं बिना मास्क, सेनेटाइजर लगाए मंदिर में प्रवेश वर्जित होगा। श्रद्धालु गण कोविड नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार बद्ध होकर पवित्र हसदेव नदी में डुबकी लगा के कनकेश्वर भोले नाथ का दर्शन लाभ और चकेश्वर महादेव मंदिर में प्रार्थना के उपरांत सुरक्षित घर लौटें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]










