
लातेहार : उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ कोरोना संक्रमण के रोकथाम से सम्बंधित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन हुआ।
उपायुक्त लातेहार ने कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ लातेहार :-लातेहार जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की अध्यक्षता में ज़ूम के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा MPW, ANM से उनके क्षेत्र में प्रतिदिन हो रहे कोरोना जांच के संख्या की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित हो रहे हैं जांच शिविरों की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत प्रत्येक दिन कितने लोगों का टीकाकरण किया गया इसका प्रतिवेदन प्राप्त करें l इस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान में गति लाने के उद्देश्य से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में स्थाई कोरोना टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिदिन एक ही जगह पर कोरोना टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जाए।
*कोरोना से बचाव हेतु बनाये गये नियमों का पालन करें*
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के दूसरे लहर में ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है l उन्होंने कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव के लिए वैक्सिनेशन के अलावा मास्क का इस्तेमाल औऱ सामाजिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करने की बात कही ।
बैठक के दौरान जिला सिविल सर्जन डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद एवं उपस्थित रहे ।










