
विश्रामपुर में आएगी लाईफ लाईन एक्सप्रेस
कलेक्टर ने ली तैयारियों का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर/15 सितंबर 2021/ क्षेत्र के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में लाईफ लाईन एक्सप्रेस आएगी जो 26 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक रहेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेष दल द्वारा कटे-फटे होठों, जले हुए अंग, मोतियाबिंद, कान एवं हड्डी संबंधी सुधारात्मक चिकित्सा एवं अन्य चिकित्सा सलाह देकर जरूरतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज लाईफ लाईन एक्सप्रेस तैयारियों की व्यवस्था की जायजा लेने बिश्रामपुर रेलवे ट्रैक पहुंचे। जहां उन्होंने ट्रेन के रुकने की व्यवस्था, ओपीडी, बैठक व्यवस्था, मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था, डॉक्टरों के लिए रुकने की व्यवस्था, पानी व्यवस्था से अवगत से होकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आवागमन की सुविधा के लिए रोड मरम्मत करने, टॉयलेट की व्यवस्था के लिए सार्वजनिक शौचालय के लिए स्थल चिन्ह अंकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला एवं पुरुष अलग-अलग वार्ड बनाने का तथा पंखा, लाईट, जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम रवि सिंह, सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह, रेलवे विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।












