
कलेक्टर ने सुशासन तिहार आवेदनों की समीक्षा कर दिए निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई | Ambikapur News 2025
अंबिकापुर कलेक्टर विलास भोसकर ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। समय-सीमा में निराकरण और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश। पूरी जानकारी पढ़ें।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार आवेदनों की समीक्षा कर दिए निर्देश, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई
अंबिकापुर, 29 अप्रैल 2025। कलेक्टर विलास भोसकर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रैंडमली हितग्राहियों को फोन कर आवेदनों की स्थिति की प्रत्यक्ष जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी आवेदनों का समय-सीमा में विधिवत एवं पूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर भोसकर ने स्पष्ट किया कि निराकरण के उपरांत हितग्राहियों को इसकी जानकारी देना अनिवार्य है। सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
लंबित प्रकरणों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और 4 मई 2025 तक सभी लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए। अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों को भी प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए। गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल व्यवस्था मजबूत करने के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए गए, वहीं खाद्य विभाग को राशन कार्ड और गैस कनेक्शन से जुड़े आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु जनपद पंचायत स्तर पर खाद्य निरीक्षकों की तैनाती के आदेश दिए।
आगामी शिविरों की तैयारियों के निर्देश
कलेक्टर ने बताया कि 5 मई से 31 मई 2025 तक चिन्हित स्थानों पर सुशासन तिहार शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों के सफल आयोजन हेतु पानी, पंडाल एवं अन्य सुविधाओं की समयपूर्व व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
जिले में अब तक विभिन्न योजनाओं और मांगों से संबंधित कुल 1,58,491 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 67,247 आवेदनों का निराकरण हो चुका है, जबकि 91,244 आवेदन अभी लंबित हैं।
जनता से अपील
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आवेदन की स्थिति की नियमित जानकारी लें और आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें, ताकि शीघ्र निराकरण संभव हो सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृत लाल ध्रुव, रामसिंह ठाकुर, निगम कमिश्नर डी एन कश्यप सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।