
पुलिस जागरूकता के बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का हो रहे शिकार
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़
पुलिस जागरूकता के बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का हो रहे शिकार बिश्रामपुर पुलिस द्वारा लोगो में ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है परंतु इसके बावजूद भी कोयलांचल के लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार नित्य रोज होते जा रहे है।ठगी के शिकार होने के बाद थाना का चक्कर काटते हुए नजर आते है आज वर्ष 21 के अगस्त में ठगी का शिकार पीड़ित न्याय की गुहार ले कर थाना पहुंचा।
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार नगर के पीड़ित व्यक्ति ऑनलाइन के झांसे में आकर अपना 1लाख गवां चुका है ।अब पैसा पाने के लिए गुहार लगा रहा है । ऑनलाइन ठगी के शिकार मंजर अली आ स्व अली हुसैन ने बिश्रामपुर थाना प्रभारी विश्रामपुर को लिखित शिकायत करते हुए पत्र में उल्लेख किया है कि मैं मो. 9617435659 मोबाईल नम्बर से फोन पे चलाया जाता है विगत 10/08/2021 समय रात्रि के लगभग 7:40 मिनट पर मेरे उक्त मोबाईल नम्बर पर 9692354627 से कॉल आया और अपना परिचय रिश्तेदार बताकर यह कहा गया कि भिलाई के साबु को पैसा देना है तो आपके फोन-पे में पैसा डाल देता हूं यह कहकर उसके द्वारा मुझे पैसा का रिक्वेस्ट भेजा गया और फिर प्रोसीजर के बारे में बताया गया। मेरे द्वारा अज्ञान्ता के कारण वैसी ही किया गया, जैसा उसके द्वारा कहा गया एवं कुछ समय पश्चात् बैंक के मैसेज के द्वारा मेरे खाते से दो बार 50000-50000 हजार (कुल एक लाख रुपये खाते से कट गया। जैसे ही मैसेज के द्वारा पता चला, हमारे द्वारा बिश्रामुपर थाने को सूचित किया गया एवं सूरजपुर साईबर को भी सूचित किया जिन्होंने शिकायत दर्ज किया। किन्तु आज तक किसी के भी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जबकि धोखाधड़ी करने वाले का फोन 10/08/2021 से 12/08/2021 तक रात्रि 9 बजे तक चालू था।
पीड़ित ने आगे अपने घर का दयनीय अवस्था का उल्लेख करते हुए लिखा है कि मैं हृदय रोग से पीड़ित हूं और मेरे घर का स्थिति ठीक नहीं है मैं अपना बिहार का जमीन को बेच कर बेटी के शादी लिए पैसा जमा किया था। महोदया मैं मानसिक रूप से परेशान हूं मेरे आवेदन पर विचार करते हुए पैसा दिलवाने का कष्ट करें।
यहां बताना आवश्यक है कि कोयलांचल विश्रामपुर में अशिक्षित दो अशिक्षित शिक्षित लोग भी पैसे के लालच में विवाह ऑनलाइन से आए दिन ठगी का शिकार हो रहे हैं जिसे जागृत करने के लिए पुलिस नित्य जागरूकता अभियान चला रही है इसके बावजूद भी लोग जागरुक नहीं हो पा रहे हैं परिणाम था आए दिन ऑनलाइन घटनाएं घटित हो रही है।
ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया जिसमे महेशपुर की टीम विजेता का खिताब अपने नाम किया