
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भूपेंद्र खेस छत्तीसगढ़ 98 फ़ीसदी अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया
दिनेश बारी /लखनपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरगोती के छात्र भूपेंद्र खेस ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवीण सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर सरगुजा और लखनपुर क्षेत्र को गौरवान्वित किया खुद के मेहनत और कम संसाधन के बाद भी प्रवीण सूची में चौथा स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की अपने पूरे पढ़ाई का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया आगे आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा 10 मई को दसवीं बारहवीं की रिजल्ट की घोषणा की गई जिसमें लखनपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरगोती के छात्र भूपेंद्र के पिता विजय कुमार भगत माता बुध मबनिया के द्वारा दसवीं परीक्षा बोर्ड में 600 से 588 अंक प्राप्त कर 98% अंक अर्जित कर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रवीण सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में भूपेंद्र खेस छत्तीसगढ़ 98 फ़ीसदी अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया है इसी संदर्भ में नई दुनिया संवाददाता दिनेश बारी ने उनसे मोबाइल से भूपेन्द्र खेस से चर्चा की गई जिसमें बताया कि मेरी पढ़ाई स्कूल के शिक्षकों और घर में ही मैंने पूरी 4 से 5 घंटा पढ़ाई प्रतिदिन करता था और जिसमें मेरे स्कूल के गुरुजनों और प्रिंसिपल सर तथा मेरे माता-पिता द्वारा हमेशा प्रेरित किया जाता था जिससे मुझे मन विचलित नहीं होता था और अच्छी पढ़ाई करता रहता था ।
प्रारंभिक पढ़ाई लखनपुर विकासखंड के ग्राम बिनिया में ही प्रारंभ की थी-
भूपेंद्र खेत ने बताया कि लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम और मेरे घर के नजदीकी विद्यालय मेरी प्रारंभिक पढ़ाई ग्राम विनिया से किया हूं।
पढ़ाई के दौरान जंगली हाथियों का प्रकोप और विद्युत की कमी के बाद भी छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त किया-
काफी दूरस्थ और वनांचल क्षेत्र होने के कारण समय-समय पर जंगली हाथियों का भी प्रकोप रहा है जिससे कभी-कभी मन विचलित हो जाता था लेकिन अपनी पढ़ाई से कभी नहीं विचलित हुआ जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त किया है और आगे मैं आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं।
परिवारिक परिस्थितियां-
पिताजी विजय भगत खेती किसानी मजदूरी करते हैं और मां श्रीमती बुध मनिया घरेलू काम करती है सात बहन बहन होने के कारण छठवां भूपेंद्र खेस है।
लखनपुर विकासखंड के दुर्ग और मैनपाट के तराई क्षेत्र लखनपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में स्थित ढ़ोढ़ा केसरा कोई संसाधन शहर जैसा नहीं होने के बावजूद भी उपेंद्र खींचने छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त कर पूरे सरगुजा और लखनपुर के क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है।
संसाधन नहीं मिलने के बाद भी छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान प्राप्त किया-
अपने पढ़ाई का मुख्य कारण स्कूल से पढ़ाई के बाद घर में 4 से 5 घंटा पढ़ाई करना और सिर्फ स्टडी को महत्वपूर्ण बताया बाहर में या दूसरे जगह में किसी प्रकार का कोचिंग नहीं लेने के बाद भी छत्तीसगढ़ में चौथा रैंक मिला।