
मोहला : छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू मोहला में लेंगे जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू 17 मई को दोपहर 12 बजे सर्किट हाऊस सभाकक्ष में पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। अध्यक्ष श्री साहू दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, सदस्य महेश चंद्रवंशी, साधुचरण यादव, गिरवर साहू, श्रीमती किरण सिन्हा एवं सचिव छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग वीरू कुमार साहू शामिल होंगे। इसके पश्चात अध्यक्ष साहू शाम 4 बजे सर्किट हाऊस में प्रेसवार्ता करेंगे। इसके पश्चात वे शाम 5 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।