
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कृष्णव, शौर्या और आर्यन ने कट में जगह बनायी
कृष्णव, शौर्या और आर्यन ने कट में जगह बनायी
चोनबुरी (थाईलैंड), 28 अक्टूबर/ भारत के दो प्रतिभाशाली एमेच्योर गोल्फर शौर्या भट्टाचार्य और आर्यन रूपा आनंद ने शुक्रवार को यहां 13वीं एशियाई पैसिफिक एमेच्योर गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दिन शानदार वापसी करते हुए कट हासिल किया।.
एक अन्य भारतीय कृष्णव निखिल चोपड़ा भी कट में जगह बनाने में सफल रहे।.