संजू रजक /ब्यूरो चीफ/ सरगुजा/देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय आह्वान पर “सेवा ही संगठन” कार्यक्रम अंतर्ग भाजपा सरगुजा के युवा मोर्चा व किसान मोर्चा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर सहित सीतापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे अभियान सेवा ही संगठन है के तहत सरगुजा जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में रक्त दान कर लोगों से अपील की की सभी वर्तमान समय को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्त दान कर लोगों की जीवन बचायें। सरगुजा भाजयुमो अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में हम सेवा ही संगठन है अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं, अलग-अलग सेवा के कार्य किये जा रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयों ने रक्तदान करने का निर्णय लिया था, जिसके तहत आज रक्त दान दो स्थलों पर कर रहे हैं हमारा लक्ष्य है कि हम 100 यूनिट तक रक्त दान करें।
नौ