
MP में बजट पर सियासत: कमलनाथ बोले- जनता को मूर्ख बना रही सरकार, विकास यात्रा में ‘विकास’ की खुली पोल, शपथ के वायरल वीडियो और राष्ट्रीय अधिवेशन पर दिया यह बयान
भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 मार्च को बजट पेश किया जाएगा. उससे पहले बजट सत्र को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बजट के बहाने कमलनाथ ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले साल का बजट आप उठाए. बजट में कितनी लीपापोती कर लो कितना ही एलोकेट किया हो. प्रश्न ये उठता है कि पिछले बजट की तुलना में आपने कितना पैसा पहुंचाया है. अगर आपने कहा है कि हमने शहरी विकास के लिए 10 हज़ार करोड़ एलोकेट किया, लेकिन दिया दो हज़ार करोड़ तो उसका क्या मतलब है. ये तो मूर्ख बनाने वाली बात होती है।कमलनाथ ने कहा कि सरकार आज के दिन और पिछले 3 चार महीने से ऐसी घोषणाएँ कर रहे हैं. जिनका चुनाव तक नामो निशान नहीं होगा. जनता को गुमराह करने और मूर्ख बनाने के लिए विकास यात्रा निकाली है. जिसका हर जगह विरोध हो रहा है. ये विकास की बात कर रहे हैं, जनता विरोध कर रही है. अंत में सरकार की पोल खोल चुकी है. ये इसका निचोड़ है और विकास यात्रा को अब साफ़ कर देना चाहिए।कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि अधिवेशन में बहुत सारी चर्चाएं होती है. देश भर से लोग आते हैं. विचार विमर्श किया जाए ये बहुत ज़रूरी है. मिलना कम होता है, कोई आँध्र प्रदेश से आएगा कोई मणिपुर से आएगा. कोई केरल से आएगा. आज हर प्रदेश अलग है. मध्य प्रदेश के हमारे मालवा, निमाड़, बुंदेलखंड और महाकौशल में कितने विभिन्नता है।
शराब नीति पर बोला हमला
एक बार फिर कमलनाथ ने प्रदेश की शराब नीति पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले हम MP की बात करते थे, तो मध्य प्रदेश कहते थे. अब मदिरा प्रदेश कहते हैं. ये मैं क्या कह रहा हूँ. उमा भारती जी कह रही है. जिस तरह से छूट दी गई है, अच्छे दिन लाने की. मोदी जी के अच्छे दिन लाने की पूरी पूर्ति शिवराज कर रहे है. घर-घर में शराब ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
शपथ के वायरल वीडियो पर दिया बयान
अपने मुख्यमंत्री की पद शपथ के वायरल वीडियो को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसमें कौनसी ख़राब बात है. ये तो होगा. छिंदवाड़ा में तो होगा ही. 42 साल उन्होंने मुझे वोट दिया है. वो तो कहेंगे ही ऐसी बातें स्वाभाविक है. इसमें कौन सी कोई ख़राब बात है ।