
ज्यूपिटर स्कूल कांकेर का बोर्ड रिजल्ट 100%: 10वीं में इंद्रजीत कौर टॉपर, अब पढ़ेंगे AI भी
कांकेर के ज्यूपिटर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट, छात्र-छात्राओं ने लाए शानदार अंक। स्कूल में इस वर्ष कक्षा 1 से 9 तक AI की पढ़ाई भी होगी।
ज्यूपिटर स्कूल कांकेर का बोर्ड रिजल्ट 100%
इंद्रजीत कौर ने 10वीं में 92.8% अंक हासिल कर मारी बाज़ी
कांकेर। ज्यूपिटर वर्ल्ड पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, कांकेर ने एक बार फिर से बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत सफलता दर हासिल कर गौरव बढ़ाया है। स्कूल के 10वीं और 12वीं के सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
10वीं कक्षा में इंद्रजीत कौर ने 92.8% अंकों के साथ टॉप किया। दामिनी को 91.1% और आदित्य को 83% अंक मिले। वहीं, 12वीं कक्षा में आयुष सोनी ने 87.6%, गरिमा नेताम ने 82.2% और प्राची ने 81.4% अंक प्राप्त किए।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि यह सफलता समर्पित शिक्षकों, छात्रों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी शिक्षकों और पालकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास ही रिजल्ट में नजर आता है।
अब पढ़ाई में जुड़ रही है AI की ताकत
इस वर्ष ज्यूपिटर स्कूल में कक्षा 1 से 9 तक के लिए AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की कक्षाएं शुरू की जा रही हैं, ताकि विद्यार्थी तकनीकी युग के अनुरूप ज्ञान प्राप्त कर सकें।
छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर
रिजल्ट घोषित होते ही स्कूल में खुशी का माहौल रहा। छात्रों और उनके परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।