
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
शताक्षी के एलबम का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन……………..
शताक्षी के एलबम का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन……………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// विगत दिनों नगर की नन्हीं गायिका कुमारी शताक्षी वर्मा के सरगुजिहा गीतों के नवीन एलबम का विमोचन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया । विदित हो कि शताक्षी वर्मा ने अपनी छोटी – सी उम्र में ही संगीत को अपना माध्यम बनाया है । वह विगत पांच वर्षों से स्वरांजलि महाविद्यालय , अम्बिकापुर में संगीत शिक्षक विवेक मिश्र के सानिध्य में संगीत की विधिवत शिक्षा प्राप्त कर रही हैं । शास्त्रीय संगीत के अलावा छत्तीसगढ़ी , सरगुजिहा , हिन्दी , संस्कृत तथा अन्य भाषाओं पर अच्छी पकड़ बना चुकी शताक्षी ने राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर अपने भजन , गीत , ग़ज़ल , ठुमरी से संबंधित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों का दिल जीता है ।
साथ ही सरगुजा महोत्सव , मैनपाट , रामगढ़ महोत्सव व अन्य सांस्कृतिक आयोजनों में भी शताक्षी ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी है । इनके एलबमों में सरगुजा जिला भारी , तंय चले आबे संगी एतवारी बाज़ार , स्वरगजा नाव रहिस सरगुजा के , आहुं कहे आहुं कहे व चल संगी खेले जाबो करमा- करमडांड़े उल्लेखनीय हैं । इसके गीत कवयित्री मीना वर्मा ने लिखे हैं और संगीत भागवत कश्यप ने दिया है । रिकॉर्डिंग एम.के. स्टूडियो बिश्रामपुर में हुई है । सुन्दरानी वीडियो वर्ल्ड , रायपुर ने भी इन्हें गाने का अवसर प्रदान किया है । शताक्षी ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने गुरु विवेक मिश्र और दादी कवयित्री मीना वर्मा को दिया है ।