
पौधे जो लगाएं उसे अवश्य ही बचाए ,पौधा लगाना अपने जीवन का हिस्सा बनाएं -आभा सक्सेना
गोपाल सिंह विद्रोही/प्रदेश खबर प्रमुख/ छत्तीसगढ़ विश्रामपुर-पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक प्रदुषण की रोकथाम पर चर्चा हेतु शिवानी महिला समिति बिश्रामपुर क्षेत्र के तत्वाधान में 3 दिनों से अभियान चलाया जा रहा है।
आयोजन के अध्यक्षता शिवानी महिला समिति की अध्यक्षा आभा सक्सेना एवं मुख्य अतिथि के रूप में बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना थे।
इस दौरान शिवानी महिला समिति की सदस्या सस्मिता साहू, मधु सिंह, गायत्री शर्मा, जया रमन्ना, चंद्राणी बोराल, राजश्री मिश्रा, उषा वर्मा, ऋतू वाडेकर, राजेश्री नारायण, बलजिंदर कौर, उषा गुप्ता, कुमारी मृदुला रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थी। विप्स की महिलाएं भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, नोडल अधिकारी गौतम दत्त सहित कई अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही कॉल माईनस ऑफिसर एसोशियेशन, बिश्रामपुर क्षेत्र के सचिव अमरेंद्र नारायण भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शिवानी महिला मंडल समिति की अध्यक्षा आभा सक्सेना ने कहा कि पेड़ पौधा लगाना अपने जीवन का हिस्सा बनाएं पॉलिथीन का उपयोग को त्याग करें। पॉलिथीन मीठा जहर से कम नहीं है। महाप्रबंधक अमित सक्सेना लेनी शिवानी महिला मंडल की सदस्यों से पेड़ पौधा लगाने एवं पॉलिथीन के स्थान पर जुट एवम कपड़े का थैला का उपयोग करने का आह्वान किया
मंच संचालन का श्रीमती डॉक्टर श्रीता लाल ने किया। जरूरतमंदों को पोष्टीक आहार वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।