
डुमरिया गांव के शिव मंदिर प्रांगण में हिंदू समाज की बैठक का आयोजन
दिनांक 24 नवंबर 2024 रविवार को बानो प्रखंड के डुमरिया गांव के शिव मंदिर प्रांगण में हिंदू समाज की बैठक का आयोजन मदन सिंह की अध्यक्षता में की गई।
श्री हनुमान चालीसा पाठ करके बैठक का शुभारंभ किया गया और प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक गांव में हनुमान चालीसा और गीता शास्त्र का सामूहिक पाठ करने का संकल्प लिया गया। डुमरिया पंचायत के प्रत्येक घर में ये दोनों ग्रंथ पहुंचाने के लिए हिंदू जागरण की पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया जो इस प्रकार है:-
संयोजक: दिनेश सिंह
सह संयोजक: महेश सिंह
सह संयोजक: श्याम सुंदर सिंह
युवा प्रमुख: मनोज सिंह
सह प्रमुख: जितेन्द्र सिंह
सदस्य:-
बिरसमुनी देवी
दुरपती देवी
फुलवती देवी
वृन्दावती देवी एवं
राजू सिंह।
बेरोजगारी दूर करने के लिए कल्याण गुरुकुल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे भी जानकारी दी गई। बैठक में हिंदू जागरण से शिवशरण सिंह, नरेंद्र सिंह, दिनेश्वर देहरी, अमरनाथ जी,श्याम सुंदर सिंह, महेश सिंह और काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित हुए।