
Ambikapur News : जन समाधान चौपाल 25 से……….
जन समाधान चौपाल 25 से……….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// पूर्व में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जन समाधान चौपाल के तहत जिन पंचायतों में चौपाल का आयोजन नहीं हो पाया था उन पंचायतों में 25 मई से 3 जून 2022 तक जन समाधान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जन समाधान चौपाल में आवेदन पत्रों के संकलन, मांग, समस्या, शिकायत आदि से संबंधित आवेदनों को पृथक कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु भेजने के लिए कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा नोडल अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी आदेशानुसार तहसीलदार देवेंद्र कुमार चौधरी को अम्बिकापुर एवं लुण्ड्रा जनपद का नोडल अधिकारी तथा सहायक ग्रेड-03 अशोक कुमार रजक को सहायक बनाया गया है। इसी प्रकार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख उषा नेताम को मैनपाट, बतौली और सीतापुर जनपद के नोडल अधिकारी व सहायक ग्रेड-03 संजय मानिकपुरी को सहायक तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख स्मिता अग्रवाल को लखनपुर और उदयपुर जनपद का नोडल अधिकारी व सहायक ग्रेड-03 रोहित कुमार एक्का को सहायक बनाया गया है। नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय कर निर्देशानुसार कार्य संपादित करेंगे।