
27 जून से 24 जुलाई तक जिलें में चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन का महत्व, जन्म अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता विषय पर होगा जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
बेमेतरा – सीमित परिवार सुख का आधार की परिकल्पना को साकार करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 27 जून से 24 जुलाई 2023 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। परिवार नियोजन का उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को रोकने के साथ-साथ माता एवं शिशु के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश लाल टंडन ने बताया कि जनसंख्या पखवाड़ा के अवसर में 11 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक प्रतिदिन जिला चिकित्सालय बेमेतरा में महिला नसबंदी की सेवाएं दी जाएगी। भारत शासन के द्वारा महिला नसबंदी में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान हैं, महिला नसबंदी में 2000 रू एवं पुरुष नसबंदी में 3000 रू की प्रोत्साहन राशि हितग्राही को प्रदाय किया जाता हैं। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे ने बताया कि पखवाड़े के दौरान समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और पूरे परिवार को परिवार कल्याण के महत्व के बारे में समझाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर निरोध बॉक्स रखा जाएगा, ताकि लोग खुद ही आकर इस साधनों को बॉक्स से ले सकें।
कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा के मार्गदर्शन में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2023 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए परिवार कल्याण जिला सलाहकार श्रीमती शोभिका गजपाल ने बताया कि जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5000 रू, द्वितीय पुरस्कार 4000 रू, तृतीय पुरस्कार 3000 रू, चतुर्थ पुरस्कार 2000 रू एवं पंचम पुरस्कार 1000 रू प्रदान किया जाएगा। पोस्टर प्रतियोगिता में बेमेतरा जिलें के निवासी एवं विभागीय कार्यकर्ता सम्मिलित हो सकते हैं। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय जनसंख्या स्थिरीकरण, परिवार नियोजन का महत्व, जन्म अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुष सहभागिता हैं। पोस्टर तैयार कर 27 जून 2023 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बेमेतरा में जमा किया जाना हैं।