
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
यूबीएल की 2023 में 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना
यूबीएल की 2023 में 350 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर/ नीदरलैंड्स की बहुराष्ट्रीय कंपनी हिनेकन के नियंत्रण वाली बियर विनिर्माता यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) भारत में अपेक्षित मांग को पूरा करने के लिए वर्ष 2023 में करीब 350 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।.
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी रेडोवान सिकोर्स्की ने एक निवेशक परिचर्चा में कहा कि 2023 में मांग में वृद्धि के अनुमानों को देखते हुए कंपनी की अच्छे-खासे पूंजीगत व्यय की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘उद्योग की दीर्घकालिक वृद्धि को देखते हुए हम आशावादी हैं।’’.