
शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया पटपरिया प्राथमिक शाला में बाल सभा आयोजित
शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया पटपरिया प्राथमिक शाला में बाल सभा आयोजित
अम्बिकापुर/यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला,मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद के मार्गदर्शन में शियति सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला पटपरिया अंबिकापुर में बच्चों के साथ बाल सभा आयोजित किया गया । शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी की प्रमुख युवा समाजसेविका सुश्री सुनिधि शुक्ला ने कहा कि यूनिसेफ की सहायता से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं छत्तीसगढ़ के स्वैच्छिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में पूरे प्रदेश में बाल सभा आयोजित कर बच्चों से उनके मुद्दों को चिन्हांकित किया जा रहा है।इस अभियान पश्चात् यूनिसेफ एवं छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के नेतृत्व में स्वैच्छिक संगठनों का प्रतिनिधि मंडल सभी राजनैतिक दलों से मिलकर उनके घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को प्रमुखता से शामिल कराने के लिए एडवोकेसी करेगा। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के सरगुजा संभाग प्रभारी सह निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के मंगल पाण्डेय ने भारत के संविधान में वर्णित बच्चों के अधिकारों को सरल एवं सहज भाषा में समझाया। बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं उनके अधिकारों का संरक्षण करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सक्षम वातावरण निर्माण करना हम सभी का दायित्व है। शासकीय प्राथमिक शाला पटपरिया अंबिकापुर की प्रधान पाठिका नीलम सिंह के द्वारा बच्चों को जीवन कौशल के संबंध में जानकारी दिया गया। अध्यापिका बबिता मेहता जी ने बच्चों को समाज और परिवार में अपनी बात को मजबूती से रखने हेतु प्रेरित किया।साथ ही बच्चों को समझाइश देते हुए कहा कि बच्चों को सदैव अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आदर करना चाहिए। शिक्षिका श्रीमती सरस्वती तिवारी गायत्री परिवार ने बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। गरिमा गुप्ता के द्वारा खेल-खेल में बच्चों से उनके अपेक्षाओं को जाना गया। बच्चों ने भी बाल सभा में सक्रिय सहभागिता किया। बाल सभा के आयोजन से बच्चों में खुशी हुई और बच्चे स्वस्फूर्त गीत, नृत्य, कविता, पहेली प्रस्तुत किए। प्राथमिक शाला पटपरिया के प्रधानपाठिका नीलम सिंह जी ने यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।