
आपरेशन मुस्कान के तहत साजा पुलिस ने गुम/अपहृता (बालिका) को रिपोर्ट दर्ज करने के महज 24 घंटे के भीतर दस्तयाब कर किया बरामद
बेमेतरा – थाना साजा में प्रार्थीया 18 जून को उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिक लडकी उम्र करीबन 14 वर्ष जो घर से बिना बताये कही चली गई हैं की रिपार्ट पर थाना साजा में भादवि की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना साजा पुलिस टीम ने नाबालिग गुम/अपहृता (बालिका) को 19 जून को बरामद किया गया है। बच्ची को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बच्ची के परिजनों ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा थाना साजा पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक विवेक पाटले, सउनि कृष्ण कुमार क्षत्री एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।