
बकरा, बकरी को चोरी करने की नियत से वाहन में भरना एवं प्रार्थी/ग्रामीणों को आते देख वाहन को छोडकर भागने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी बैसाखु साहू पिता मंतराम साहू उम्र 35 साल साकिन वार्ड नं. 13 नगर पंचायत मारो चौकी मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि 16 जून को इसका लड़का साहिल अपने साथी लक्ष्मण ध्रुव के साथ बकरी चराने देवरहा तालाब खार पास बकरी चरा रहा था करीब दोपहर 2 बजे लक्ष्मण ध्रुव दौड़ते चिल्लाते घर आया और बताया कि कोई अज्ञात तीन व्यक्ति एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी में बकरा बकरी का चोरी करने के लिए भर रहें हैं, तब वह अपने साथी, गामीणों के साथ घटना स्थल पर जाकर देखा एक सफेद छोटे चार पहिया गाड़ी को छोड़कर तीन अज्ञात व्यक्ति भाग गये गाड़ी से बकरा बकरी को नीचे उतारा जो 13 नग बकरा, बकरी भरने की रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 132/2023 धारा 379, 511, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी मारो प्रभारी एवं चौकी स्टाफ को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी पतासाजी विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि नारायणपुर बस स्टैण्ड पर तीन अज्ञात व्यक्ति घुम रहे हैं की सूचना पर मौके पर पहुचकर तीनों से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन क्रमांक सीजी 07 एम 9789 को जप्त किया गया। आरोपीगणों ओमप्रकाश वर्मा ऊर्फ मुलचंद वर्मा पिता खेमुवर्मा उम्र 31 साल, राकेश गोस्वामी पिता रमेश गोस्वामी उम्र 33 साल साकिनान रूवाबांधा थाना सेक्टर 07 मिलाई जिला दुर्ग, सेख कययूम पिता मोहम्मद हनीफ उम्र 35 साल साकिनान वार्ड 24 संतोषीपारा कैम्प-2 मिलाई-1 जिला दुर्ग को दिनांक 19.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी सउनि राजेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, आरक्षक मनोज यादव, राकेश वर्मा, भुषण राजपूत, साधराय कौशल, मोती जायसवाल एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका रही।