
जिले के परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी ने ग्राम पंचायत नमदगिरी के रोजगार गारंटी से बने सडक पर पोल खडा कर अवरुद्ध कर दिया गया है.
सूरजपुर :- जिले के परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी ने ग्राम पंचायत नमदगिरी के रोजगार गारंटी से बने सडक पर पोल खडा कर अवरुद्ध कर दिया गया है जबकि उक्त सडक देव स्थली ग्रामीण पुजा पाठ करने जाते है जिससे नाराज ग्रामीणो ने कलेक्टर से शिकायत कर परिवहन विभाग द्वारा अतिक्रमण किये गये सडक से निजात दिलाने की मांग की है.गौरतलब है कि जिला परिवहन विभाग का कार्यालय ग्राम पंचायत नमदगिरी में है और जिला परिवहन विभाग के अधिकारी अतुल अवैसया ने गत दिनो कार्यालय का सीमाकंन किया और बिना सोचे विचारे नमदगिरी ग्राम पंचायत के देव स्थली जाने के मार्ग को अवरुद्व करते हुये सीमेंट के पोल लगा दिया है जिससे ग्राम नाराज हो गये सरपंच सहित ग्रामीणो ने इस संबंध में कलेक्टर को दिये शिकायत मे बताया कि अवरुद्व किये गये सडक को गाम पंचायत ने रोजगार गारंटी के तहत वर्षाे पुर्व बनाया गया है उक्त सडक से ग्राम देवता जोगी मण्डली जाने का रास्ता है जिसे अविवेक पुर्व जिला परिवहन विभाग ने रास्ते को अवरुद्ध कर घेर लिया गया है जिससे ग्रामीणो को देव स्थली आने जाने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है जबकि लोक प्रायोजनार्थ निर्मित सडक जिला परिवहन कार्यालय के भूमि आबंटने से पहले का है जिसे बंद अवरुद्ध किये जाने से ग्रामीण परेशान हलाकान है उक्त सडक से लगे अवरोध को तत्काल हटाने की मांग कलेक्टर से की है. तो वही ग्राम पंचायत नमदगिरी निवासी धर्म जागरण के जिला संयोजक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जिला परिवहन अधिकारी के कृत्य से हम सभी को तकलीफ हुआ है बिना किसी से पुछे जाने परिवहन अधिकारी ने दादागिरी करते हुये देव स्थली को जाने वाले सडक मे अवरोध लगाकर घेर लिया गया है अगर सात दिवस के अंदर अवरोध नही हटाया गया तो नमदगिरी ग्राम पंचायत के ग्रामीण के साथ धर्म जागारण के सभी सदस्य परिवहन कार्यालय को घेराव कर धरने में बैठ जायेेगे।
*हमे कुछ नही पता*
इस संबंध में जिला परिवहन ने बतया कि तहसीलदार के द्वारा सीमांकन कराया गया था जो हमने सीमांकन पश्चात पोल खडी कर घेराव किया गया. उनहे इस बावत कुछ भी ज्ञात नही है. बहरहाल जिला परिवहन अधिकारी को नही मालुम की उनका कार्यालय ग्राम पंचायत नमदगिरी ग्राम पंचायत में है ना ग्रामीणो से किसी प्रकार का लेना देना है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]