छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

इन इलाकों में आज शाम को नहीं होगी पानी की सप्लाई…ये रही बड़ी वजह..!!

रायपुर। पं. भगवती चरण शुक्ल वार्ड के कालोनी, बस्ती और मोहल्लों में आज शाम को पानी नहीं आएगा। सुबह की सप्लाई करने के बाद दिनभर इंटर कनेक्शन का काम होगा। इस वजह से टंकी में पानी नहीं भरा जा सकेगा। शाम तक काम पूरा होने के बाद टंकी भरेगी। इसके बाद शनिवार यानी 24 जून को सुबह नियमित समय पर पानी की सप्लाई की जाएगी

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई – सिविल लाईन वार्ड के उत्कल नगर पंचशील नगर सतबहिनिया नगर, कटोरा पारा दुर्गा मंदिर क्षेत्र व पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के डागा चाल, गवली मोहल्ला, छोटी मस्जिद, छत्तीसगढ़ कालेज, पी एण्ड टी कालोनी, महिला पॉलिटेक्निक, प्रेम प्रकाश आश्रम, पंजाबी कॉलोनी, शैलेन्द्र नगर फन फेस्टा गार्डन, स्टार ग्राउण्ड, पेंशनबाड़ा चपरासी कॉलोनी

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

एरीगेशन ऑफिस परिसर में 34 लाख लीटर क्षमता

अमृत मिशन फेस-2 के तहत ओसीएम चौक के पास एरीगेशन ऑफिस परिसर में 34 लाख लीटर क्षमता की नई टंकी बनाई गई है।लगभग 5600 नवीन घरेलू नल कनेक्शन निःशुल्क दिए गए। इस नई टंकी से उपर्युक्त इलाकों में पानी सप्लाई शुरू किया जाना है। इसके लिए पुरानी बैरन बाजार टंकी की मेन 600 एमएम डिस्ट्रीब्युशन लाईन को अन्य 400 एमएम व्यास की डिस्ट्रीब्युशन लाईन से जोड़ना है। इसके लिए दो इंटर कनेक्शन काम किया जाना है। सुबह 09 बजे काम शुरू होगा। इसलिए पुराने बैरन बाजार की टंकी से 23 को शाम की पानी की सप्लाई नहीं होगी।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!