
Ambikapur : परीक्षा में राउत नाचा को आदिवासी समुदाय का बताया, ओबीसी महासभा सरगुजा ने जताया विरोध……………..
परीक्षा में राउत नाचा को आदिवासी समुदाय का बताया, ओबीसी महासभा सरगुजा ने जताया विरोध……………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// राष्ट्रीय ओबीसी महासभा प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के आह्वान पर सरगुजा संभाग के संभागीय प्रवक्ता आनंद सिंह यादव के नेतृत्व में कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया है कि राउत नृत्य यादव समाज की जातीय नृत्य है, संस्कृति है, धरोहर है जिसे जानबूझकर छत्तीसगढ़ व्यवसायिक मंडल (व्यापम) द्वारा 24 जून 2023 को हुए श्रम निरीक्षक पद की परीक्षा में प्रश्न क्रमांक 48 में राउत नृत्य को आदिवासी समुदाय का बताया गया है। इस प्रकार जानबूझकर की गई गलती का सरगुजा संभाग ओबीसी महासभा निंदा करती है। छत्तीसगढ़ यादव समाज की संस्कृति पर हमला या अपमान करना ये पहली घटना नही है इसके पूर्व भी रावत नृत्य को चरवाहा समुदाय का नृत्य है बताया था। इस तरह बार-बार यादवी संस्कृति का अपमान करना उचित है क्या? छत्तीसगढ़ यादव समाज की संस्कृति राउत नृत्य, बांसगीत गाथा और वीर लोरिक गाथा जातीय धरोहर है। छत्तीसगढ़ सरगुजा संभाग ओबीसी महासभा आपसे मांग करती है कि अधीनस्थ अधिकारियों और प्रश्न सेटिंग करने वालों पर उचित कार्यवाही कर उक्त प्रश्न को तत्काल विलोपित करे और आगे इस तरह की कोई भी व्यक्ति, समुदाय या शासन यादव समाज की सांस्कृतिक विरासत पर लिखा-पढ़ी करने या प्रदर्शन करने के पूर्व यादव समाज के विद्वान, बड़े बुजुर्गों से सलाह जरूर लें। ज्ञापन सौंपते समय आनंद सिंह यादव, संजय यादव, शुभाष साहू सहित अन्य उपस्थित थे।