अमलीपदर क्षेत्र ग्राम बिरीघाट में गत 4 दिनों से बिजली की समस्या ,अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है ग्रामीण
रिपोर्ट-रिखीराम नागेशब्यूरो चीफ/गरियाबंद?
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव द्वारा बिजली समस्याओं का हुआ समाधान ग्रामीणों हुए खुश।
गत दिनों मंगलवार को हुई बारिश और आंधी तूफान से मैनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिरीघाट विगत 4 दिनों से अंधेरे में रहने पर मजबूर है यहां विशाल इमली का वृक्ष पास ही लगे ट्रांसफार्मर पर गिर गया जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा बिजली के कई खंभे टूट कर गिर गए गांव की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। कई जगहों पर पोल उखड़ गया। ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल टूटने से गांव की बिजली ठप हो गई। इससे रात भर हजारों ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए। मंगलवार की शाम शुरू हुई तेज आंधी के साथ बारिश देर रात तक होती रही। मंगलवार को गोल हुई बिजली आज चौथा दिन है लेकिन अभी तक बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं आ पाया है ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा बिजली विभाग को सूचना न मिलने पर बिजली विभाग के आला अधिकारी अभी तक संज्ञान लेने नहीं पहुंचे हैं विगत 4 दिनों से क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय ग्रामीण बताते हैं कि तेज आंधी व बारिश से अमलीपदर क्षेत्र के बिरीघाट कुंडेरापनी समेत अन्य कई छोटी-छोटी बस्तियों में बिजली की सुविधा बंद है तेज तूफान के कारण विशाल इमली का पेड़ ट्रांसफार्मर के ऊपर गिर गया जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और साथ ही साथ भेज खिंचाव की वजह से 5 से 6 बिजली के खंभे गिर गई तेज आंधी के कारण जहां-तहां पेड़ की टहनियां बिजली तारों में गिरने से कई जगहों पर बिजली के तार भी टूट गए। इससे पूरे इलाके में बिजली व्यवस्था ठप पड़ गई है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसकी सूचना गांव के सरपंच को दिए परंतु उन्होंने किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया उन्होंने बिजली विभाग को जानकारी दी परंतु आज 4 दिन हो गए इसकी कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव को इसकी जानकारी मिली उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल रुप से बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया और तुरंत ही बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है और बिजली विभाग द्वारा जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है ।
बिजली की समस्या बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में बहुत पुरानी है यहां आए दिन लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है क्षेत्र की प्रमुख समस्या लो वोल्टेज की समस्या है । जिसके लिए आज तक कोई भी सुविधा की व्यवस्था नहीं की गई है। हल्की बारिश आंधी तूफान से यहां बिजली का गोल होना आम बात है । बिजली विभाग अपने तरफ से पूरी कोशिश करती है कि बिजली की व्यवस्था अच्छी बनी रहे, परंतु जिस तार से बिजली सप्लाई होती है वह तार काफी पुराने हो चुके हैं और उनकी स्थिति बहुत जर्जर है जिससे आंधी तूफान या तेज बारिश की वजह से वह कमजोर पड़ टूट जाते हैं
जिला प्रशासन एवं ब्लॉक के आला अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन कृपया इन समस्याओं का समस्या समाधान कीजिए