
शांति समिति की बैठक…… मैनपुर थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता ने ईद का पर्व परंपरा अनुसार मनाने की अपील किया
मैनपुर – तहसील मुख्यालय थाना परिषर मैनपुर मे आज बुधवार को शाम 5 बजे ईद-उल-जुहा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया बैठक में थाना प्रभारी सचिन गुमास्ता ने अपील किया कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये उन्होने कहा इस दौरान पुलिस के जवान ईदगाह और मस्जिद मे प्रति वर्ष की भाती तैनात किये जायेगे, मुस्लिम समाज मैनपुर के द्वारा बताया गया सुबह 8 बजे रजा मस्जिद से जुलुस निकलेगी और 8ः30 बजे ईदगाह मे ईद की नमाज अदा किया जायेगा। इस दौरान उपस्थित जनो ने कहा मैनपुर में सभी धर्मो का त्यौहार आपसी भाईचारा के साथ मनाते है और आगे भी सभी ने आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की बात कही है। इस मौके पर श्रीराम सेना हिन्दु संगठन के अध्यक्ष मोहित द्विवेदी, मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन, गेन्दु यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, पूर्व सरपंच प्रकाशचंद पटेल, ईशाक मेमन, गोबरा के सरपंच रामस्वरूप मरकाम, वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, मोहन कुशवाहा, व्ही के नरेटी, पुरूषोत्तम डाहटे व नगरवासी उपस्थित थे।