
स्व. गजेंद्र मांझी लापरवाही से मुचबहाल खंबा में लाइट बनाते समय उनकी दुर्घटना से मौत शिकायत
स्व. गजेंद्र मांझी निवासी ग्राम सिनापाली लगभग 13 दिन पहले बिजली विभाग देवभोग की लापरवाही से मुचबहाल खंबा में लाइट बनाते समय उनकी दुर्घटना से मौत हो गई ।
जिसकी शिकायत पीड़िता परिवार एवं समाज के लोगों द्वारा आज देवभोग थाना में किया गया
एवं बिजली विभाग देवभोग को भी इस विषय इस संबंध में पत्राचार के माध्यम से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के संबंध में जानकारी दिया गया है ।
जिसमें प्रमुख रुप से हमारे राजगोंड़़ समाज के केंद्र सभापति एवं वर्तमान विधायक डमरुधर पुजारी ,केन्द्र उपसभापति भीमसेन मरकाम,केंद्र सलाहकार हेमसिंह ध्रुवा, केंद्र सचिव अनंतराम नागेश, ग्रुप सभापति मानकीगुड़ा जगमोहन ओंटी,ग्रुप सभापति मुडगेंलमाल हलमन ध्रुवा, ग्रुप सभापति उरमाल दशरथ पुजारी, ग्रुप सभापति सुकलीभाटा, हरिसिंह सोरी, ग्रुप सभापति झरगांव सत्यभान सोरी, ग्रुप सभापति मुड़ागांव भिखारी पोर्टी, ग्रुप सभापति गोलामाल उमरिया नागेश, ग्रुप सभापति भेजीपदर महेन्द्र सोमवंशी, ग्रुप सभापति मंदामुड़ा नेहरू पोर्टी, ग्रुप सभापति मोटरापारा गयाराम नेताम, ग्रुप सभापति ढोर्रा धन्नु पोटा जी,ग्रुप सभापति सितलीजोर ओंटी,ग्रुप सभापति टिकरापारा हरिशंकर मांझी,युवा प्रकोष्ठ के सभापति रुपेन्द्र सोम जी ,समाज सेवक,अरविंद सोम, होली मरई ,प्रेम सिंह मांझी, विजय ,एवं सभी आदिवासी अष्टवर्ग सगा समाज एवं पीड़ित परिवार उपस्थित थे ।