
आबकारी एक्ट के तहत 1.5 लीटर कच्ची शराब एवं 16 पौवा अंग्रेजी शराब जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मानेज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, जिसके तहत 4 व 5 जुलाई को अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री का 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही की गई हैं। थाना बेरला के ग्राम सरदा के देवलाल धीवर पिता तखत धीवर उम्र 55 साल सेकुल 1.5 लीटर गुड से निर्मित कच्ची शराब कीमती 300 रूपये व बिक्री रकम 200 रूपये एवं पुलिस चौकी देवरबीजा के ग्राम निनवा के दीपक कर्माकर पिता रामकुमार उम्र 30 साल से 16 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 1920 रूपये व बिक्री नगदी रकम 480 रूपये कुल 2400 रूपये को जप्त कर कार्यावाही किया गया हैं।