
कोरबाछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
CG Accident News : तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पत्नी की मौत, पति घायल
कोरबा। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 महीन में 6032 सड़क दुर्घटना मेंं 2773 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच हाटी राजमार्ग में भैंसमा के समीप हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मारी है. हादसे में मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई है, जबकि पति प्यारे लाल गंभीर रूप से घायल( injured) है।
बताया जा रहा है कि मायके ढोंगदरहा से पति के साथ केनिया कुमारी लौट रही थी। पति दीपका थाना अंतर्गत नेहरू नगर( nehru nagar) बतारी एसईसीएल कर्मी है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया