
ग्राम मुचबहाल में दशहरा मां पहना माता मड़ई मेला में उमडी श्रदालुओं की भीड़।
ग्राम मुचबहाल में दशहरा मां पहना माता मड़ई मेला में उमडी श्रदालुओं की भीड़।
प्रदेश खबर जिला ब्यूरो/रिखीराम नागेश/ विकासखंड मैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूचबहाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां पहना माता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया मड़ाई मेला में सातों पारा के देवी देवता झाकर पुजारी सिरहा द्वारा विधिवत दशहरा महोत्सव मनाया गया।
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के विधायक श्री डमरूधर पुजारी भी मुचबहाल दशहरा मड़ई मेला मे पहुंचकर देवी दर्शन किये और क्षेत्र की जनता के लिए सुख शांति की कामना किये दशहरा मड़ई मेला मे आस पास के गाँव माहुलकोट मुनगापदर भरूवामुड़ा खजुरपदर ढोर्रा के देवी भी पहुंचे हुए थे दशहरा मड़ई मे मेला प्रमुख रूप से गांव के माटी पुजारी श्री जुजेष्ठी झाकर गौटिया श्री चंदरसिंह नागेश पटेल श्री तुलसी राम नागेश सरपंच श्रीमती मोहना नेताम सुबोराम मांझी रामो मांझी अभीराम नागेश गगीनराम नागेश रामो मांझी हरो मांझी नरसिंह मांझी माणिकचंद साहू तानसिंह मांझी जयगोपाल यादव उदल मांझी गोपनाथ साहू अमरसिंह नागेश कमल सिह यादव चरणसिंह ध्रुव राजू प्रधान दुल्लूराम ध्रुव धनुराम नागेश रामेश्वर नागेश गिरधर नागेश टेकराम शोरी मेहत्तर नेताम एवं गाँव के सभी सम्माननीय गण उपस्थित रहे।












