
किसान नेता योगेश तिवारी ने धरना स्थल पहुंचकर रोजगार सहायकों की मांगों को दिया समर्थन
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ जनपद पंचायत बेरला नियमितीकरण समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर का 14 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। रोजगार सहायक संघ लंबित मांगों को शासन के समक्ष कई बार अवगत करा चुका हैं। किसान नेता योगेश तिवारी अपने समर्थकों के साथ रोजगार सहायकों की मांगों को समर्थन देने धरना स्थल बेरला गौठान पहुंचे। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि सरकार चुनावी घोषणा पत्र में किए वादे पूरा करने में असफल रही हैं, इसलिए रोजगार सहायक समेत अन्य सरकारी कर्मियों को बार-बार हड़ताल पर जाना पड़ रहा हैं, जो प्रशासनिक कार्यों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हैं और आज रोज़गार सहायकों के हड़ताल के चलते सभी शासकीय कार्यों में बाधा पहुँच रहा हैं और हड़ताल के चलते आम जनता के अपने सरकारी कार्यों में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। रोज़गार सहायकों की प्रमुख मांगों में ग्रेड पे निर्धारण करते हुए नियमितीकरण करने, नियमितीकरण होने तक रोजगार सहायकों का ग्राम पंचायती राज अधिनियम 1966 पंचायतकर्मी नियमावली लागू करना शामिल हैं। आज प्रदर्शन में अध्यक्ष रविकांत नेताम, उपाध्यक्ष रामकुमार नेताम, सुनील टिकरिहा, योगेश्वर सिन्हा, गोलू सिन्हा, नोकराम सिन्हा, रवि मिशी, भाऊराम, कलीराम, टिकेश्वर निषाद, दुर्गेश कुमार, पुष्पा सिन्हा, पदमा साहू, काजल, रानी बंजारे, अर्चना, चंद्रप्रभा, त्रिवेणी, लीलावती, खेलन साहू, अंजू, अनुशूया, आरती ध्रुव, भोलाराम, देवकी, मंजू परगनिहा, प्रीति, इंद्रजीत, राजू निषाद, रेशम देवांगन, रोहित निर्मलकर, शतरूपा, अविनाश कुमार, गोविंद, लोकेश्वर प्रसाद, राधा, सत्यनारायण टंडन आदि उपस्थित रहें।