
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सांसद विजय बघेल को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने समर्थकों के साथ दी बधाईयाँ
सांसद विजय बघेल को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने समर्थकों के साथ दी बधाईयाँ

बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा घोषणा पत्र समिति का प्रदेश संयोजक बनने पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को बधाई देने दुर्ग भाजपा कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल अपने समर्थकों के साथ पहुँचें। जिसमें टार्जन साहू जिला महामंत्री, मनीष जायसवाल, वल्लभ ठाकुर, दिनेश सोनी, महावीर धुरू, टीकू निसाद, मस्तराम वर्मा, बल्लू राजपूत, इंद्रकुमार राजपूत, परस वर्मा, तानसेन पटेल, नेतराम चन्द्राकर, सुनील, साधु वर्मा, खोरबहरा साहू, राजेश जैन, अंजू बघेल, विजय वर्मा, प्रनिष रजक, गोवेन्द्र पटेल, पोषण वर्मा, संजय गेन्द्रे एवं अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सांसद से मुलाकात कर बधाई दिए।












