
खूनी अज्ञात वाहनों ने दो लोगों को कुचला महिला की मौके पर मौत युवक चिकित्सालय में दम तोड़ा
सिलफिली आजबनगर राष्ट्रीय राजमार्ग43की घटना
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर- राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर खूनी रफ्तार से दौड़ रही अज्ञात दो वाहनों ने दो लोगों को कुचला जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई दूसरा चिकित्सालय में दम तोड़ा।
जानकारी के अनुसार उक्त हृदय विदारक सड़क दुर्घटना से जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अजबनगर एवं ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में मातम का माहौल है।। इस दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्राम अजबनगर निवासी सुबल सिंह आत्म बृजलाल सिंहअंबिकापुर से सेंट्रिग का काम करके अपना घर वापस लौट रहा था कि छत्तीसगढ़ ऑटो डील के राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सामने पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने ठोकर मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गई इस दुर्घटना में सुमल सिंह पिता बृजलाल सिंह उम्र लगभग 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों ने चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक का पोस्टमार्टम के लिए विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर ले गया एवं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। जयनगर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन एवं चालक की तलाश कर रही है।
सड़क दुर्घटना की एक दूसरी घटना में रविंद्रनगर निवासी श्रीमती पतंगो विश्वकर्मा लगभग उम्र 60 वर्ष अपने परिजनों से मिलने कोलीजोर बस्ती में अपने रिश्तेदार यहां आई हुई थी बीती रात्रि 8:9 बजे के करीब अपने घर लौट रही थी जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया और वही गिर गई पतंगो विश्वकर्मा का घटनास्थल पर ही मौत हो गई इन्हें भी विश्रामपुर भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर लाया गया शव विच्छेदन क्रिया के पश्चात पार्थिव शरीरपरिजनों को सौंप दिया गया जयनगर पुलिस ने इन दोनोंअज्ञात खूनी वाहनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पतासाजी में जुट गई है उप प्रमुख दुर्घटनाएं रात्रि 8:9 बजे के बीच की है। विश्रामपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रात्रि में खूनी वाहनों की रफ्तार ने लोगों मे भय पैदा कर दिया है।