
विश्रामपुर -आप सब अपने अंदर की प्रतिभाओं एवं कलाकृतियों ,शिल्प उत्पाद को समाज के घरेलू आवश्यकताओं को पूर्ण करने वाली सामग्रियों को निर्माण करें। हम आपकी उत्पाद को उचित बाजार और अच्छा बाजार उपलब्ध कराएंगे ताकि आप सबों को आर्थिक मजबूती मिल सके
उक्त उदगार वसुधा महिला मंच अंबिकापुर एवं “एक आस” जनकल्याण संस्था का सयुक्त रूप से हस्तशिल्प प्रदर्शनी की बैठक में संयोजिका वसुधा महिला मंच श्रीमती बंदना दत्ता ने कहींइन्होंने मुख्य अतिथि की आसंदी से आगे कहा कि महिलाएं आर्थिक रूप से ज्यादा से ज्यादा मजबूत होकर अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करेंइस उद्देश्य से वसुधा महिला मंच महिलाओं के सेवा कार्य में खासकर उनके पैरों पर खड़ा होने के लिए लंबे समय से कार्य कर रही ह संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि क्षेत्र की महिलाएं जो स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपने हस्तशिल्प, हस्तकाला, हस्तनिर्मित उत्पाद करती है परंतु उन्हें एक उचित व सही बाजार न मिलने के कारण उनका मेहनताना सही मेहनत नहीं मिल पाता है अतः हम आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि आप सब महिला समूह के माध्यम से अपने हस्तकला से निर्मित उत्पाद को जगह-जगह प्रदर्शनी लगाकर लोगों को अपने उत्पाद के प्रति आकर्षित करें और आम उपभोक्ताओं की मांग पसंद को ध्यान में रखते हुए घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देंगे। जिसे हम मनपसंद आवश्यक उत्पाद को उचित बाजार उपलब्ध कराएंगे ।आप सब लगन निष्ठा से अपने अपने उत्पादन को गुणवत्ता के साथ एवं सुंदरता के साथ उत्पादन करें ।नगर की पुष्प वाटिका में संपन्न इस बैठक में डीएवी पब्लिक स्कूल की संगीत शिक्षिका सुमिता दासगुप्ता एवं महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के पार्षद दीप्ति सवाई ने भी महिलाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीमती ,नीलू सिंह, शीला सिंह, कंचन सिंह, सुषमा शर्मा ,आलिया खान बबीता सिंह अजय ,नीलू कौर ,सावित्री देवी, जानकी सोनी, सुलोचनी देवी, सुशीला देवी ,रश्मि शर्मा ,सुनैना देवी ,शोभा विश्वकर्मा, अनीता ,किरण सुमन, शांति, खुशबू ,मोना रवि ,वीणा शर्मा ,चंपा सहा गुड़िया सिंह, बबीता सिंह ,उर्मिला ,गीता यादव, रानी, चंदा श्री सहित 10 महिला समूहों का महिलाओं ने बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]