
जिला पंचायत सीईओ ने सुशासन तिहार एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
अम्बिकापुर में लुण्ड्रा-बतौली जनपदों के पंचायत सचिवों की बैठक में सुशासन तिहार, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एसबीएम सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। जानिए क्या रहे निर्देश।
सुशासन तिहार और योजनाओं की प्रगति पर लुण्ड्रा-बतौली में समीक्षा बैठक, पंचायत सचिवों को दिए गए निर्देश
अम्बिकापुर, 02 मई 2025 – सुशासन तिहार एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने जनपद पंचायत लुण्ड्रा के सभा कक्ष में लुण्ड्रा और बतौली विकासखंड के पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और समाधान शिविरों की तैयारी पुख्ता करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, बिहान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (SBM), एनआरएलएम, पंचायत संचालन सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश देते हुए सीईओ श्री अग्रवाल ने ग्राम पंचायत स्तर पर मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
SBM योजना के अंतर्गत पूर्व वर्षों से लंबित सामुदायिक शौचालय निर्माण में देरी को लेकर सचिवों पर नाराजगी जताई गई और उन्हें एक माह में कार्य पूर्ण करने को कहा गया। वहीं मॉडल ग्राम पंचायतों में नियमित स्वच्छता गतिविधियों के संचालन पर बल दिया गया।
एनआरएलएम योजना के तहत तालाबों को महिला समूहों को लीज पर देकर मछली पालन, बकरी पालन जैसे आजीविकामूलक कार्यों से जोड़ने की पहल की जा रही है। मनरेगा के अंतर्गत हितग्राहियों के आधार-आधारित भुगतान, लंबित निर्माण कार्य, विशेषकर आंगनबाड़ी भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण करने और चिन्हांकित ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ करने की दिशा में कार्यवाही करने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर लुण्ड्रा एवं बतौली जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, एसडीओ, तकनीकी सहायक एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।