
पैतृक जमीन के बंटवारा विवाद पर भैया, भाभी, सहित भतिजा गिरफ्तार
बेमेतरा – थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अपराध सदर धारा 306, 34 भादवि में आरोपीगणों रमेश कुमार ध्रुव पिता स्व जीवराखन ध्रुव उम्र 56 साल, श्रीमति कुमारी ध्रुव पति रमेश ध्रुव उम्र 50 साल, हेमसिंह उर्फ सोनू ध्रुव पिता रमेश कुमार ध्रुव उम्र 26 साल साकिनान जेवरी थाना व जिला बेमेतरा के द्वारा अपने भाई सनत कुमार ध्रुव उम्र 50 साल साकिन जेवरी थाना बेमेतरा को पैतृक जमीन का बंटवारा नहीं देने से व बंटवारा मांगने पर कई बार मारपीट करने से तंग आकर प्रताडित होकर 6 जून 2023 के रात्रि करीबन 8 बजे से 7 जून 2023 के सुबह 7 बजे के मध्य अपने कमरा में फांसी लगाकर मृत्यु हुई। मर्ग जांच पर उक्त अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर उक्त तीनों आरोपियों को आज 5 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, महिला आरक्षक रीना गायकवाड एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












