
मुरम के अवैध खनन कार्य जोरों पर, मुख्यालय से पार हो रही गाड़ियां
मुरम के अवैध खनन कार्य जोरों पर, मुख्यालय से पार हो रही गाड़ियां
बेमेतरा – साजा ब्लाक के ग्राम सुवरतला में इन दिनों अवैध मुरम उत्खनन एवं परिवहन का गम्भीर मामला सामने आ रहा है। जिसमें खनिज, परिवहन, राजस्व व पंचायत सम्बन्धित सारे नियमों व कायदे कानून को आड़ में लेकर दिनदहाड़े मुरम खनन का गैरकानूनी कारोबार धड़ल्ले से जारी हैं। वही विभागीय अधिकारी इस अवैधानिक गतिविधि पर काफी मेहरबान नज़र आ रहे हैं। विदित हो कि गाँव सुवरतला फिलहाल साजा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गहिरा नवागांव का आश्रित ग्राम हैैं। जो मुरम गौण खनिज सम्पदा से परिपूर्ण हैैं। जहां गैरकानूनी ढंग से जेसीबी मशीन से मुरम का अवैध खनन किया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक फिलहाल गाँव मे तालाब के समीप बेतरतीब रूप से मुरम खनन का कार्य किया जा रहा है, जिससे राहगीरों सहित क्षेत्रवासी दहशत में है। विगत करीब एक महीने से जारी मुरम खनन को कई वाहनों के माध्यम से विभिन्न जगहों पर परिवहन कर पहुंचाया जा रहा हैं। वही मौके स्थल पर जेसीबी सहित हाइवा लगातार दिनभर दिखाई पड़ रहे है, वहीं मुरम गाड़ियां साजा मुख्यालय से दिन के उजाले मे आना जाना कर रही हैं, जिस पर ब्लाक सहित जिला के किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही अब तक नहीं किया गया। दिन में गाड़ियां गुजरती हैं जिसके बावजूद शासन-प्रशासन के जिम्मेदार आला अफसर कुम्भकर्ण की नींद में सोए नज़र आ रहे हैं।
दरअसल ज्ञात हो कि ग्राम सुवरतला क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ईश्वर साहू के गृहग्राम के समीप स्थित है। दो दिनों पूर्व ही विधायक ने अधिकारियों को अवैध कार्यों पर कार्यवाही कर बंद कराने की बात कहीं हैं, जिस पर अमल होता नहीं दिख रहा है, वही जब से चुनावी आचार संहिता खत्म हुई है तब से लगातार मुरम माफियाओं द्वारा क्षेत्र की खनिज संपदा चोरी कर लुटा जा रहा है जिसमे शासन-प्रशासन की जवाबदारी एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान उठ रहा हैं।