
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलिंग जांच किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलिंग जांच किया गया।
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// विश्रामपुर सूरजपुर -क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सिकलिंग जांच किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ एंजिल आभा कुजूर आयुष चिकित्सक के नेतृत्व में नीरज जायसवाल फार्मासिस्ट, श्रीमती मंजू कुशवाहा एम एल टी, श्रीमती मिथिलेश राजवाड़े एएनएम के द्वारा किया गया। विद्यालय में दर्ज 74 छात्र-छात्राओं में से आज 66 बच्चे उपस्थित रहे। इन बच्चों का विशेष जांच परीक्षण किया गया, जिसमें 7 बच्चों में बीमारी पाई गई। जांच उपरांत तत्काल पांच बच्चों को खाने हेतु दवा दी गई, दो बच्चों अभिषेक विश्वकर्मा आत्मज कामेश्वर विश्वकर्मा एवं कविता सिंह आत्मजा श्री दिलसाय सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर हेतु रेफर किया गया तो वहीं एक बच्चा करण विश्वकर्मा आत्मज जोगिंदर विश्वकर्मा सिकलिंग पॉजिटिव पाया गया। जिसे मंगलवार को खिलाई जाने वाले आयरन फोलिक एसिड की जगह पर फोलिक एसिड दवा खिलाने की सलाह देते हुए दवा दी गई। बच्चों को घर पर भी भोजन में पौष्टिक हरी सब्जी अधिक मात्रा में लेने, किसी भी प्रकार की स्वास्थ्यगत समस्या आने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर उपस्थित डॉक्टर की सलाह लेते हुए दवा खाने की सलाह दी गई। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सभी शासकीय विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध करायी जाती है।स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी, श्रीमती एम० टोप्पो, रिजवान अंसारी सहित मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े एवं श्रीमती नान दईया उपस्थित रहे।संस्था प्रमुख द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण हेतु उपस्थित आयुष चिकित्सक एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया।










