छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

अंबिकापुर : शहर के चौथे शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर को रक्षाबंधन के दिन आमजन को समर्पित।

अंबिकापुर शहर के चौथे शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर को रक्षाबंधन के दिन आमजन को समर्पित

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने शहर के चौथे शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर को रक्षाबंधन के दिन आमजन को समर्पित कर दिया है। अग्रसेन वार्ड में बरेज तालाब के बगल में स्थापित यह सेंटर रिकॉर्ड टाईम में पूरा किया गया है। इसी वर्ष 7 अप्रैल को इस हमर क्लीनिक शहरी हेल्थ और वेलनेस सेंटर का भूमिपूजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव द्वारा बरेज तलाब के निकट किया गया था। अम्बिकापुर शहर में कुल 16 हमर क्लीनिक खुलने की स्वकृति है। उदघाटन के उपरांत एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी। यूनिवर्सल हेल्थ केयर के लक्ष्य को समझते हुए उन्होंने कहा कि इसका एकमात्र अर्थ आमजन के कर से प्राप्त राशि से आमजन के पूर्णतः मुफ्त इलाज। उन्होंने कहा कि सरकार को सुझाव दूंगा की यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम को स्वास्थ्य के अधिकार के रूप में परिवर्तित किया जाये। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रत्येक नागरिक चाहे वो गरीबी रेखा के अंतर्गत आता हो या नहीं आता हो वो सरकारी अस्पतालों और पंजीकृत निजी अस्पतालों में 30 लाख तक का इलाज हो सकेगा। यही यूनीवर्सल हेल्थ स्किम का लक्ष्य है कि इलाज के असीमित व्यय से मरीज और उनके परिजन भारमुक्त हो। ये शासन का दायित्व होगा। उन्होंने मौजूद लोगों की बीच चुटकी लेते हुए कहा कि अगर सरगुजा अंचल की जनता फिरसे भरपूर आशीर्वाद देगी तो अगले कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के लोगों को इलाज के अधिकार देने का प्रयास करेंगे जिससे सिर्फ 30 लाख ही नहीं बल्कि प्रदेश के लोगों के इलाज का असीमित व्यय शासन वहन करने उत्तरदायी रहेगा। छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्टॉफ पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर अब चिकित्सकों की कमी नहीं रह गई है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की आवश्यकता है क्योंकि स्पेसलिस्ट डॉक्टरों का ज्यादातर झुकाव निजी क्षेत्र की ओर है।कहा कि उनका लक्ष्य है कि प्रत्येक 2 वार्ड पर एक हमर क्लिनिक खोला जाये।70 प्रतिशत आबादी को उसके पड़ोस में प्राथमिक इलाज मिले। लक्ष्य के अनुरूप करवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा हमर क्लिनिक दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक से अलग है। दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक मरीजों से फीस लेता है जबकि हमारा हमर क्लीनिक फ्री इलाज करता है, फ्री दवाएं देता है, फ्री में टेस्ट करता है। इस दौरान 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री श्री अजय अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री ने बतौर स्वास्थ्य मंत्री न केवल शासकीय अस्पतालों को साधन संपन्न किया साथ ही वहाँ के स्टॉफ के साथ भी सीधा संपर्क स्थापित किया जिससे चिकित्सा क्षेत्र में मानवीय मूल्यों की स्थापना हो सकी। श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त केबिनेट मंत्री शफी अहमद ने कहा कि श्री टी एस सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं। आजादी के बाद से 2018 तक जितने काम हुए उससे दसियों गुना ज्यादा काम पिछले 4 वर्ष में हुआ है। सरकारी अस्पतालों के जो कायाकल्प हुआ है उससे तो निजी अस्पताल अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। महापौर डॉ अजय तिर्की ने जानकारी दिया कि अम्बिकापुर में 8 अन्य हमर क्लीनिक निर्माण की अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने कहा कि श्री टी एस सिंहदेव के स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद न केवल शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का काफी तेजी से एक समान विस्तार हुआ है। कार्यक्रम में हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, शफीक खान, मदन जायसवाल, पापिन्दर सिंह, सरोज साहू, अशोक अग्रवाल, मदन अग्रवाल, अजय गोयल, संजय गोयल, नुजहत फातिमा, पायल अग्रवाल, मो रियाजुल, अनूप मेहता, चंद्रप्रकाश सिंह, तृप्तराज धंजल, अविनाश कुमार, निकी खान, आशीष जायसवाल, मिथुन सिंह, मो कलीम, मो काजू खान, मो बाबर, जिलानी खान सहित काफी संख्या में अग्रसेन वार्ड, जाकिर हुसैन वार्ड और विवेकानंद वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

3 वार्ड की 10 हजार आबादी लाभान्वित होगी

बरेज तालाब के बगल में जिस स्थान का चयन हमर क्लीनिक के लिए किया गया है वो अग्रसेन वार्ड और जाकिर हुसैन वार्ड के मध्य है और विवेकानंद वार्ड का एक हिस्सा भी इससे लगा हुआ है।। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के महत्वकांक्षी योजना यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के संदर्भ में स्थापित होने वाले इस हमर क्लीनिक में 1 एमबीबीएस डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्टॉफ होगा। मौसमी बीमारियों सहित छोटी-मोटी व्याधियों का इलाज इसी क्लीनिक में हो जायेगा। सिकलिंग, हीमोग्लोबिन, शुगर, प्रेग्नेंसी, एड्स, मलेरिया जैसे टेस्ट यहीं हो जाएगा साथ ही केंद्रीय प्रयोगशाला भेजने के लिये अन्य बीमारियों के टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन भी हो जायेगा। यहाँ पर 46 प्रकार की दवा भी मिलेगी। दो पाली में चलने वाले हमर क्लीनिक के ओपीडी सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!