
बाबा बालक दास महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक और सतनामी आंदोलन के थे प्रणेता – योगेश तिवारी
जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा का किसान नेता योगेश तिवारी ने किया स्वागत
बेमेतरा – बाबा बालक दास की जंयती पर सतनाम सेना की ओर से निकाली गई शोभायात्रा का किसान नेता योगेश तिवारी ने शहर की घड़ी चौक में आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से स्वागत किया। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह सर्व समाज के लोगों ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने बाबा बालक दास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक, युग पुरुष और मानवाधिकार के लिए सतनामी आंदोलन के प्रणेता व सतनाम धर्म के संस्थापक गुरु घासीदास के उत्तराधिकारी थे। हक अधिकार के लिए समाज की लड़ाई अत्यंत ऐतिहासिक व संघर्षशील रहा हैं, जिसमें बाबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए कई ऐतिहासिक काम किए। इस दौरान नन्दू गुप्ता, मनोज दुबे, पीयूष शर्मा, हीरून साहू, देवकुमार यादव, राम साहू, मनोज दुबे, टोपेन सोनवानी, संजू बारले, प्रांजल पाटिल, मनोज यदु, तरुण देहरे, तुषार राजपूत, रोहित राजपूत, राहुल साहू, मनीष साहू, शिवम साहू, दिव्यांश शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा, गौरव यदु, सिद्धांत तिवारी, मनोज बंजारे आदि लोग उपस्थित थे।