
भाजपा में बटईकेला में 10 परिवार ने किया भाजपा में प्रवेश

बतौली- भाजपा जिला महामंत्री देवनाथ सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा पैकार के उपस्थित में बटईकेला में 10 परिवार ने किया भाजपा में प्रवेश
बतौली मंडल में कांग्रेस सरकार के विफलता से तंग आकर श्रीमति सरोज गुप्ता, रघुरेश्वर गुप्ता एवं बैजनाथ गुप्ता के अथक प्रयास से वरिष्ठ कांग्रेस नेता लोलस एक्का के नेतृत्व में 10परिवार जन ने भाजपा प्रवेश किया. इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री देवनाथ सिंह जी ने कहा की प्रदेश में भर्ष्टाचार चरम सीमा पर है, शराब घोटाला से लेकर जमीन घोटाला और बड़े बड़े घोटाला हो रहा है जिससे प्रदेश की भूपेश सरकार जनता की विश्वास खो चुकी है इस क्रम में कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्त श्रीमती शारदा पैकरा, वरिष्ठ भाजपा नेता सरोज गुप्ता, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुरेश्वर गुप्ता ने भी सम्बोधित किया. संचालन महामंत्री निशांत गुप्ता ने किया. इस अवसर वासुदेव साहू,सूरज यादव, समेत नव प्रवेशी भाजपा परिवार के लोग उपस्थित थे.












