छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

तुलसी में आठ सालों से बह रही रामभक्ति की धारा, शुक्ला की पुण्य तिथि पर सम्मानित हुई मानस मंडली

तुलसी में आठ सालों से बह रही रामभक्ति की धारा, शुक्ला की पुण्य तिथि पर सम्मानित हुई मानस मंडली

स्लग-महामंडलेश्वर के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हुए शामिल

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तुलसी में प्रथम सरपंच एवं मालगुजार पं. सुशील शुक्ला की आठवीं पुण्य तिथि परंपरानुसार मनाई गई। इस मौके पर उनकी स्मृति मेें बीते आठ सालों से हर मंगलवार को मानस गायन व प्रवचन करने वाली जगदम्बा मानस मंडली को सम्मानित किया गया।
श्रवण शुक्ल 13, रविवार 18 अगस्त को पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुधाधारी मठ रायपुर एवं शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास, विधायक ब्यास कश्यप, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुराज प्रसाद पांडेय, दिनेश शर्मा, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. परस शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, केशवमूर्ति सिंह, मुकेश बैस, कांग्रेस नेता निर्मलदास वैष्णव, किसान नेता संदीप तिवारी आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेश्री महंत ने कहा कि तुलसी ग्रामवासियों का मानस प्रेम अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस हमें जीवन जीने की सीख देता है। व्यक्ति का अपने समाज, परिवार और राष्ट्र के प्रति क्या कर्तव्य है इसका बोध होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे रामचरित मानस की अलख जगाने का काम पं. शुक्ला ने किया। जहां कही नवधा रामायण होता उनकी उपस्थिति सुनिश्िचत होती। दूसरों की मदद के लिए भी वे हमेशा तत्पर रहते। उनकी स्मृति में प्रत्येक मंगलवार को मानस गायन व प्रवचन का आयोजन तथा पुण्य तिथि पर मानस गायन करने वाली मंडली को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम सराहनीय व अनुकरणीय है। विधायक ब्यास कश्यप ने पंडित सुशील शुक्ला को स्मरण करते हुए कहा कि हर जगह के नवधा रामायण में उनकी उपस्थिति होती थी। नैला के आयोजन में वे विशेष रुप से शामिल होते। श्री कश्यप ने उनकी स्मृति में होने वाले मंगलवारीय मानस गायन व प्रवचन की सराहना की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि सर्वप्रिय सुशील बाबा क्षेत्र के सच्चे लोक सेवक थे। उनका मानस प्रेम सराहनीय रहा है और उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाए रखने उनके सहयोगी मानस प्रेमियों ने जो मानस गायन की परंपरा आठ सालों से निरंतर कायम रखी है वह सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार सतीश सिंह ने मानस गायन परंपरा की सराहना की। इसके पूर्व अतिथियों ने स्व शुक्ला के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात पूजा-अर्चना कर रामचरित मानस गायन व प्रवचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने पंडित शुक्ला की स्मृति में विगत आठ वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को रामचरितमानस गायन एवं प्रवचन करने वाली जगदंबा मानस मंडली तुलसी के सभी पदाधिकारियों सदस्यों को शाल, श्री फल एवं श्रीरामनाम अंकित गमछा से सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन श्रीराम चरित मानस की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर आभार प्रदर्शन परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ. बलदेव शर्मा ने किया। इस मौके पर के.के. शुक्ला, सुबोध शुक्ला, मजिद खान, आशीष शुक्ला, योगेन्द्र शुक्ला, अमित शुक्ला, धनुलाल तिवारी, उपसरपंच शिव यादव, भाजपा नेता किशोर कश्यप, पूर्व सरपंच मनाराम निर्मलकर, सुखीराम कश्यप, जगेशर कश्यप, जगदंबा मानस मंडली के देवराज कश्यप, लखन साहू, लक्ष्मी कश्यप, छहुरा यादव, श्यामलाल कश्यप, लकेश विश्वकर्मा, उमेन्द्र केंवट, उत्तमदास, दिलहरण भैना, सुखदेव यादव, छेदीलाल निर्मलकर, माखनलाल साहू, राजकुमार नागेश, उमाकांत कश्यप, रमेश केंवट, राजाराम साहू, सूरज नागेश, हेमराज कश्यप सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!