
कपडा दुकान में चोरी की नियत से घुसने वाले दो आरोपी घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन सहित गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी शितल साहू उम्र 34 साल साकिन बसनी थाना व जिला बेमेतरा ने 5 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पथर्रा के बसंत जोशी के घर को सामने दुकान चाल में से एक दुकान को किराये में लेकर कपडा दुकान खोलकर संचालित कर रहा हैैं कि 4 सितंबर को रात्रि 7:30 बजे बंद कर अपने घर ग्राम बसनी चला गया, 5 सितंबर के रात्रि 2 बजे मकान मालिक लघु शंका करने घर के बाहर निकल रहा था कि कपड़ा दुकान के ऊपर छत से आदमी के भागने के आवाज आने पर आसपास देखने से दुकान के किनारे खडा हुआ था जिसे पूछने पर अपना नाम सुरेश निषाद बताये चोरी करने अपने भतीजा शिवा निषाद निवासी बारगांव के साथ आना व प्रार्थी के दुकान में चोरी करने के नियत से दुकान अंदर प्रवेश करना बताया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध सदर धारा 457, 380, 511, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने विवेचना में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी सुरेश निषाद एवं शिवा निषाद को हिरासत में लेकर उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी सुरेश निषाद के द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये इंडिका कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 6798 कीमती करीबन 2.50 लाख रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगणों सुरेश कुमार निषाद पिता बुधुराम निषाद उम्र 49 साल साकिन जमघट थाना बेरला, शिवा निषाद पिता संतराम निषाद उम्र 21 साल साकिन बारगांव थाना बेरला को 8 सितंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायलय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भूमिका रही।