
पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने मटका में किसान भाइयों के साथ मनाया पोरा तिहार
बेमेतरा – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने ग्राम मटका में किसान भाइयों के साथ पोरा तिहार मनाया। मिट्टी के बने बैल जोड़े एवं जाता पोरा की पूजा की गई तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग लगाया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बेमेतरा वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि पोला तिहार छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा हैं। पोला के अवसर पर बैलों को औषधि युक्त गेहूं आटे की लोंदी खिलाकर उसकी पूजा अर्चना की जाती हैं तथा किसान भाई महामारी से रक्षा की प्रार्थना करते हैं। इस त्यौहार में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होने के लिए प्रार्थना की जाती हैं। यह त्यौहार हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन के संरक्षण का महत्व बताता हैं। घरों में प्रतीक स्वरूप मिट्टी के नांदिया बैल और बर्तनों की पूजा कर बच्चों को खेलने के लिए दिया जाता हैं, जिससे बच्चें अपनी मिट्टी और उसके सरोकारों से जुड़ते हैं। राजेन्द्र शर्मा ने पोला के पश्चात मनाये जाने वाले माताओं एवं बहनों के तीजा पर्व के अलावा गणेश चतुर्थी की भी अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। पोरा कार्यक्रम में जिला मंत्री जितेन्द्र यदु, प्रबल ठाकुर, सचिन ठाकुर, शत्रुघन यदु, संजय साहू, द्वारिका ध्रुव, अविनाश साहू, ओमप्रकाश साहू, शोभा साहू, टिकेश्वर साहू, मुन्ना यदु, तीरथ साहू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।