
अजाक्स व छत्तीसगढ़ सर्व अनुसूचित जाति समाज प्रदेशाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण भारती ने किया बेमेतरा दौरा
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति एंव जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) व सर्व अनुसूचित जाति समाज की जिला स्तरीय बैठक सतनाम भवन रायपुर रोड बेमेतरा में बैठक की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के वाचन से हुआ। जिसमें (अजाक्स) की संगठन की आगामी दिनों में कार्ययोजना सहित अधिकारी एवं कर्मचारियों की समाज में भूमिका आर्थिक सामाजिक शिक्षा रोजगार जातिगत विभिन्न बिंदु पर जिला स्तरीय बैठक हुआ। प्रदेश सचिव अजाक्स डॉ अमित मिरी ने संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराया और संगठन से जुड़ने की अपील की। डॉ लक्ष्मण भारती प्रांताध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों को मिलजुल अपने संवैधानिक अधिकारों के लिये लड़ना होगा, जिस जाति प्रमाणपत्र के आधार पर शासकीय सेवाओं में आकर के सिर्फ अपने परिवार तक सीमित हो जाते हैं और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान नहीं देते हैं, इसके कारण से ही हमारा समाज पिछड़ा हुआ हैं। हमें अपनी कमाई और शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंश समाज को देना चाहिए। जब तक हम समाज को मजबूत नहीं करेंगे, तब तक हम मजबूत नहीं हो सकते सभी कर्मचारी साथियों को गांव-गांव में जाकर युवा बुजुर्गों आदि के साथ छोटी-छोटी कार्यशाला कर उनको जानकारी प्रदान किया जाना चाहिए, ताकि वह अपने कैरियर रोजगार क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। मतदान का एक महत्वपूर्ण अधिकार संविधान समय प्राप्त हुआ हैं, इसलिए बहुत ही सोच समझकर एकजुट होकर अपने मत का प्रयोग हम सबको करना चाहिए। अजाक्स प्रान्तीय महासचिव महिपाल ने अजाक्स के उद्देश्यों व मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक की वर्तमान के कार्यों की जानकारी प्रदान किये। यूके राज ने समाज को और ज्यादा शिक्षा को जोड़ने पर जोर दिए। कोमल नामदेव अधिवक्ता ने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान किये। लखन लाल टोंडरे ने समाज के लोगों को जानकारी के अभाव में भटकना पड़ता हैं, उनको सहयोग प्रदान करेंगे। अर्जुन सिंह ठाकुर ने आदिवासी समाज व अनुसुचित जाति वर्गों में एकजुटता के साथ कार्य करने पर जोर दिया। अंत में जिलाध्यक्ष विजय दौरे ने जिले में अजाक्स के द्वारा किये गये कार्यो को सभी के समक्ष रखें। पूरण आनंद ने सभी प्रान्तीय पदाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करने की अपील की। आज के इस बैठक में पूरन आनंद, संतोष रात्रे, परेटन सिंह ध्रुव, हरनारायण, एसके रात्रे, राजकुमार सोनवानी, यशवंत भारद्वाज, भूषण भारती, सुनील पात्रे, सीताराम ध्रुव, जशवंत पात्रे, उत्तर कुमार, मान सिंह बंजारे सहित अनेक साथी उपस्थित रहें।