
नगर पंचायत साजा में स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
साजा – नगर पंचायत साजा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में 22 सितंबर 2023 को नगर पंचायत साजा कार्यालय में भी स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित होने वाले मोबाइल मेडिकल यूनिट के टीम द्वारा स्वच्छता दीदियों एवं सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निःशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ शासन के विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी और लाभकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया एवं योजनाओं से संबंधित फॉर्म भरवाए गए। शिविर में समस्त पार्षद एवं एल्डरमैन, नगर पंचायत साजा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेजसिंह चंद्रवंशी के साथ समस्त अधिकारी कर्मचारीगण, नगर के वार्डों के नागरिक उपस्थित थे।