
नारी शक्ति वंदन अधिनियम से मातृ शक्ति के ऋण को उसके सपूत प्रधानमंत्री मोदी ने उतार दिया – नीतू कोठारी
बेमेतरा – नगर पालिका परिषद बेमेतरा की पार्षद नीतू कोठारी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर कहा कि मातृ शक्ति के ऋण को उसके सपूत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बिल के माध्यम से उतारा हैं। आधी आबादी को उनका हक देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने देकर इसे इतिहास में रेखांकित कर दिया हैं। नए संसद के प्रथम दिवस आजादी के अमृतकाल में लाये इस अधिनियम से नारी के पैरों में जड़े बेड़ियों को तोड़ उसे घर की देहरी लांघ संसद और विधानसभा में पहुँचने का मार्ग प्रशस्त हुआ हैं। भाजपा कहती हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अब यह भी कि उसे संसद और विधानसभा भेज उसका आत्मसम्मान जगाओ..। यह बिल न भूतों न भविष्यति हैं, इस बार पूरे देश की मातृ शक्ति की आवाज हैं जय मोदी, तय मोदी…












