
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल का जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह बेरला में हुआ संपन्न
बेमेतरा – पूर्व विधायक एवं प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल के संयोजन में प्रति वर्षानुसार जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के क्रम में इस वर्ष का भव्य आयोजन बेरला में किया गया। अवधेश चंदेल द्वारा बेमेतरा जिला के सेवनिवृत्त 69 शिक्षकों का सम्मान किया गया। ये सभी शिक्षक इस वर्ष के भीतर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए है। इनके अलावा जिलें के पूर्व में सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं आयोजन पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवाकर मुक्तिबोध पूर्व सम्पादक दैनिक भाष्कर एवं नवभारत, कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंगकार व कवि रामेश्वर वैष्णव, विशिष्ट आतिथ्य युगल किशोर तिवारी सेवानिवृत्त प्राचार्य शिक्षाविद,
पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेन्द्र शर्मा एवं पेंसनर समाज जिलाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद तिवारी रहें। आयोजन का प्रारम्भ करते हुए संयोजक अवधेश सिंह चंदेल ने शिक्षकों को समाज का निर्माता कहकर उनका स्वागत करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन का स्मरण किया, प्रतिवर्ष जिलें के शिक्षकों के सम्मान करने को अपना सौभाग्य बताया। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा द्वारा सम्बोधित करते हुए सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का अभिनंदन किया।वरिष्ठ सम्पादक दिवाकर मुक्तिबोध एवं युगल किशोर तिवारी द्वारा सम्बोधित किया गया।अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ कवि, गजलकार एवं व्यंगकार रामेश्वर वैष्णव द्वारा अपने गीत गजल एवं छतीसगढ़ी फिल्मी गीतों के द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया, अंत में उन्होंने ट्रेन के भिखारी बाबूलाल के लिए लिखे गए अपनी प्रसिद्ध रचना “बने करे राम मोला अंधरा बनाये” से कार्यक्रम को गीतमय कर दिया।समस्त अतिथियों ने कार्यक्रम के संयोजक अवधेश सिंह चंदेल की शिक्षकों को सम्मान देने के लिए सराहना किया। कार्यक्रम में ग्राम लावतरा कक्षा 8 वी के छात्र तामरज धीवर जिन्होंने इस वर्ष गणेश की 125 से अधिक मूर्तियों का निर्माण किया, उनका सम्मान किया गया। साथ ही डॉ प्रितिबाला ताम्रकर एवं डॉ गायत्री सिन्हा को पीएचडी करने पर सम्मानित किया गया। पूर्व विकासखंड शिक्षाधिकारी बेरला निर्भय लाल रावटे का सेवानिवृत्ति पर सम्मान एवं विदाई प्रदान किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों में गंगा सागर सिंह ठाकुर, तारकेश्वर देवांगन, कनक लाल देशलहरे, महराजदिन धीवर ,केशो राम वर्मा, पंच लाल पारधी, चंद्रभान बंजारे, सन्तराम बंजारे, जगत राम वर्मा, ष्ट्रीहं धुर्वे, बजरंग साहू, दिलेश्वर पांडे, नेमसिंह मरकाम, लालाराम धृतलहरे, जयप्रकाश वर्मा, नरोत्तम पारकर, रिपुसूदन शर्मा सहित 200 सेवानिवृत्त शिक्षक एवं बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा से शिक्षा विभाग के अधिकारीगण सहित लगभग 200 शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, यशवंत वर्मा, छोटू साहू, प्रह्लाद रजक, ललिता साहू, राहुल टिकरिहा, पुष्पा साहू, भुनेश्वरी वर्मा, पोषण वर्मा, डोमेन्द्र राजपूत, आशीष सोनी, बलराम यादव, संतोष साहू, मानक चतुर्वेदी, दीपेश साहू, विजय सिन्हा सहित सैकड़ो की संख्या में गुरुजन, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।