
समलेश्वरी महामाया मंदिर के सामने जबरन कब्जा की शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों ने कब्ज़ा हटाया
समलेश्वरी महामाया मंदिर के सामने जबरन कब्जा की शिकायत पर सुरक्षा कर्मियों ने कब्ज़ा हटाया
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर- (दैनिक अमर स्तंभ न्यूज़)- समलेश्वरी महामाया मंदिर केनापारा के समीप मां काल रात्रि मंदिर के सामने कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था जिसकी शिकायत मिलने पर एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार समलेश्वरी महामाया मंदिर केनापारा एवं पहाड़ वाली मां काल रात्रि के मुख्य द्वार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी गुमला मार्ग पर ग्राम पंचायत तेलाई कछार के राजेंद्र गुप्ता एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था जिसकी शिकायत प्रार्थी तरुण सोनी एवं अन्य ग्रामीणों ने एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक को लिखित शिकायत की है ।शिकायत मिलते हैं एसईसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण करने से रोका। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत तैलईकछार मां काल रात्रि मंदिर के पास एसईसीएल की भूमि पर ग्राम के राजेंद्र गुप्ता द्वारा जबरन कब्ज़ा किया जा रहा था।ग्राम पंचायत तैलई कछार काल रात्रि मंदिर के पास एवं मां महामाया मंदिर के सामने की भूमि को वहाँ के राजेंद्र गुप्ता एवम अन्य ग्रमीण जन जबरन का कब्ज़ा कर रहे थे , जहाँ प्रति वर्ष नव रात्रि को रावण दहन के समय गाड़ी खड़ी करने की पार्किंग, बच्चो के खेलने कूदने के लिए , गाय भैंस के चरने के लिए यह स्थान काम आती है , यहाँ पर अतिक्रमण की गई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराना अति आवश्यक है ।ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ स्वार्थी तत्व हिंदुओं के आस्था का खिलवाड़ करते हुए अपने निजी स्वार्थ के लिए वहां पर अतिक्रमण कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता ग्रामीणों ने एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित कलेक्टर सूरजपुर को भी शिकायत की प्रतियां प्रेषित की है। फिलहाल अतिक्रमण को क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अमरेंद्र नारायण सिंह ने त्वरित रोक लगा दी है परंतु भविष्य में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की आशंका बनी हुई है।