
मैनपुर खजूरपदर के तालाब में मिली 24 वर्षीय युवक की लाश।
रिखीराम नागेश /गरियाबंद/मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खजूरपदर में हुई एक बड़ी घटना 24 वर्षीय युवक मणिलाल की तालाब में मिली लाश ग्रामीण तत्काल निकटतम थाना देवभोग को सूचनार्थ किया मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ग्रामीण के जानकारी के मुताबिक युवक मिर्गी बीमार का शिकार था तालाब में नहाने गया और उसकी मृत्यु हुई देवभोग पुलिस कार्यवाही पर जुटी हुई है।