
मेगा लीगल सर्विस कैम्प आयोजन 24 अक्टूबर को
मेगा लीगल सर्विस कैम्प आयोजन 24 अक्टूबर को
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 24 अक्टूबर 2021 को अयोजित होने वाले मेगा लीगल सर्विस कैम्प के संबंध में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव के द्वारा गुरूवार को अपरान्ह 3 बजे उच्च विश्राम गृह अम्बिकापुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मेगा लीगल सर्विस कैम्प के सफल आयोजन हेतु जरूरी निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। कैंप के माध्यम से विभागीय योजनाओं के तहत अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने पर जोर दिया गया। बताया गया कि मेगा कैंप में हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं के तहत सामग्री एवं चेक का भी वितरण किया जाएगा।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जर्नादन खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सहित वन, श्रम, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, रेशम विभाग, कौशल विकास, साक्षर भारत के अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उपस्थित थे।